राष्ट्रीय (06/01/2015)
खुली जीप, यातायात नियंत्रण तथा परेड का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा-अश्वनी मैंगी
हरियाणा,कलायत, उपमंडल स्तर पर प्रथम बार गणतंत्र दिवस समारोह को गरीमापूर्ण ढंग से मनाने
के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए विभिन्न
विभागों को जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज में 26 जनवरी को किया जाएगा। यह
जानकारी उपमंडलाधीश श्री अश्वनी मैंगी ने उपमंडलाधीश कार्यालय में गणतंत्र
दिवस समारोह की तैयारियों के लिए आयोजित की बैठक की अध्यक्षता करते हुए
दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाले जाने वाली परेड की
रिहर्सल 16 जनवरी से शुरु की जाएगी तथा अंतिम
पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को निर्धारित समय अनुसार किया जाएगा। उन्होंने
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नायब
तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी तथा सीडीपीओ की टीम का गठन किया। उन्होंने
खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूली बच्चों द्वारा इस समारोह के
दौरान किए जाने वाले मास पीटी शो का पूर्ण अभ्यास करवाया जाए तथा इस समारोह
में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची भी प्रशासन को सोंपी जाए।
उन्होंने कार्यक्रम की फोटोग्राफी तथा
विडियोग्राफी के प्रबंध करने के निर्देश खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को
दिए। नायब तहसीलदार द्वारा साउंड सर्विस की व्यवस्था करवाई जाएगी। एसएमओ
द्वारा स्कू ली बच्चों में वितरित की जाने वाली मिठाईयों की जांच की जाएगी।
समारोह स्थल पर सीडीपीओ द्वारा रंगोली का प्रबंध किया जाएगा। उपमंडलाधीश
ने कहा कि कलायत थाना प्रभारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रबंध के साथ-साथ
खुली जीप, यातायात नियंत्रण तथा परेड का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कृषि विभाग, बागवानी विभाग, आईटीआई, नगरपालिका, सीडीपीओ आदि
विभागों को इस अवसर पर झांकियां प्रस्तुत करने
के निर्देश दिए। नगरपालिका द्वारा समारोह स्थल पर झंडे, टैंट की व्यवस्था,
निमंत्रण पत्र तथा फायर ब्रिगेड का प्रबंध सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर
पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आशा वर्मा, नायब तहसीलदार, उपनिरीक्षक रामकुमार चहल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। |
Copyright @ 2019.