राष्ट्रीय (06/01/2015) 
नाले में मिला मृत भूर्ण
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक नाले में एक सात माह का मृत भूर्ण मिला है। पुलिस ने बरामद भूर्ण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल के शव गृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मिली थी कि सुल्तानपुरी नाले के पास एक भूर्ण पड़ा हुआ है। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को नजदीकी संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूर्ण के हाथ में अस्पताल की कोई पहचान चिट नहीं लगी हुई थी। भूर्ण निर्वस्त्र अवस्था में नाले के पास पड़ा मिला है। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
Copyright @ 2019.