राष्ट्रीय (06/01/2015) 
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
-चारों युवकों की हत्या इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के चलते रवींद्र उर्फ भोलू गिरोह द्वारा की गई थी

नई दिल्ली, बहादुरगढ़ इलाके में चार युवको का शव जली अवस्था में कार में मिला था। चारों युवकों की पहचान मनीष, संदीप, सुधीर और दीपक के रूप में हुई थी जिनमे से मनीष,संदीप,सुधीर मित्राऊं गांव और दीपक समसपुर का रहने वाला था। इनकी हत्या के जुर्म में पुलिस ने राजेश उर्फ़ दिनेश को गिरफ्तार किया है जबकि हरियाणा पुलिस ने राहुल उर्फ काना, दीपक उर्फ दीपू व मुख्य आरोपी रवींद्र की मां कृष्णा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार चार युवकों की हत्याकर शव बहादुरगढ़ के गांव ईस्सरहेड़ी में जलाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजेश उर्फ दिनेश उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो विदेशी पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इन दोनों पिस्तौल का उपयोग हत्या में किया गया था। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। स्पेशल सेल उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि डीसी आफिस कंझावला के पास से रविवार को राजेश को गिरफ्तार किया। वहीं इस सनसनीखेज वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी भी पुलिस के निशाने पर है। जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि हरियाणा के सदर बहादुरगढ़ थाने में इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Copyright @ 2019.