राष्ट्रीय (03/01/2015)
जाति, वर्ग से ऊपर उठकर प्रदेश की सेवा का संकल्प लें- मनोहर लाल
नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों से आह्वान किया है कि वे जाति, वर्ग से ऊपर उठकर प्रदेश की सेवा का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि मैं भी किसी जाति का नेता नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सेवा करने का भाव मेरे मन में है। मुख्यमंत्री आज सूरजकुंड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रशिक्षण शिविर में पार्टी विधायकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विधायकों को कहा कि वे हर जाति, वर्ग में पार्टी का विचार लेकर जाएं किंतु जाति, वर्ग का विचार पार्टी में न आए। इससे पूर्व प्रात:कालीन सत्र में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर जो विश्वास जताया है,प्रदेश की भाजपा सरकार भी उसी अनुरूप संपूर्ण हरियाणा के विकास का लक्ष्य लेकर प्रदेश को आगे लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है, ऐसे में अधिकतम सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी लक्ष्य तय किया है कि 31 जनवरी तक प्रदेश की सभी तहसीलों में ई-रजिस्ट्रेशन लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में प्रदेश भर में सीएम विंडो प्रत्येक जिला मुख्यालय पर खोली गई हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार पर चिंता जताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार अभिशाप है और यह समाज का कैंसर है इसे दूर करने के लिए हमें सांझा प्रयास करना होगा। सरकारी मशीनरी को चुस्त दुरूस्त कर जनता के लिए पारदर्शी प्रशासन देना हमारा मुख्य दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज 70 फीसदी नॉन प्लान एक्सपेंडिचर को 50 प्रतिशत करने का विज्ञान विकसित करने का समय है। हमें आज इस बात पर भी चिंतन करने की जरूरत है कि व्यक्तिगत समस्या क्यों खड़ी है, साथ ही उसका अध्ययन व निस्तारण समयबद्ध होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 22 हजार शिकायतें आ चुकी हैं जिनके निवारण की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीने का पानी, बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था व पानी निकासी जैसी मूलभूत समस्याओं के निपटान के लिए सरकार की ओर से व्यापक योजना क्रियांवित की जा रही है। सरकार का ध्येय है कि अंत्योदय का विषय लेकर पूरे समाज का भला हो। प्रदेश के लोगों को प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की समस्या न हो इस दिशा में प्रदेश भर के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 12 तक कार्यालय में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूदा प्राईमरी स्कूल के स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश के सरकारी प्राईमरी स्कूल का स्तर अच्छा नहीं है जबकि प्राइवेट स्कूल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दिशा में सरकार गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम शुरू करेगी। सरकार का दृष्टिकोण है कि प्रदेश का हर व्यक्ति शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि बेशक इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि आज समाज का समर्पण भाव जगाने की जरूरत है। जनप्रतिनिधि होने के नाते इस काम को आप और हम मिलकर बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह मानना है कि ओल्ड एज हाम कोई अच्छी बात नहीं है। आज जरूरत संयुक्त परिवार को बढ़ावा देने की है। इस मौके पर शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन, राज्यमंत्री विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, कर्णदेव कंबोज, भाजपा प्रदेश प्रभारी डा.अनिल जैन, विनय शहस्त्र, आलोक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व सभी भाजपा विधायकगण मौजूद रहे। |
Copyright @ 2019.