कैथल, (राजकुमार अग्रवाल )
कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के
अंतर्गत कैथल में एम्स की तर्ज पर स्वास्थ्य संस्थान तथा धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र
में एयरपोर्ट स्थापित करवाने के लिए गंभीरता से प्रयास करेंगे। क्षेत्र के विकास
के लिए हमेशा संसदीय क्षेत्र में तत्पर रहेंगे। राजकुमार सैनी स्थानीय कोयल
पर्यटन केंद्र में पत्रकारों से बात-चीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश
में भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी प्रशासन कायम करने के साथ-साथ कम से कम शासन व
अधिक सुशासन देना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने
प्रत्येक जिला में सीएम विंडो खोली है। भूमि रजिस्ट्रेशन को ऑनलाईन किया गया है।
सीएम विन्डो पर शिकायत दर्ज करने पर कार्यवाही की प्रक्रिया की कदम-कदम पर
शिकायतकर्ता को जानकारी दी जाएगी। इससे सरकारी अधिकारी आम जनता को परेशान नहीं कर
सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन करने के साथ-साथ प्रदेश में
शून्य इंतकाल के कदम से भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने में मदद मिलेगी। राजकुमार सैनी ने कहा कि गौ
हत्या रोकने के लिए 500 करोड़ की एक योजना बनाई जा रही है। इस योजना से गौ हत्या रोकने में
मदद मिलेगी। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद ने
कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना से आम आदमी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा है तथा खाता
खोलने पर एक लाख रुपये का बीमा भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में डीजल
पैट्रोल के दामों में कमी आई है और मंहगाई को कम करने में भी मदद मिली है।
उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते संसद में इस क्षेत्र की समस्याएं जोर-शोर से
उठाना उनकी जिम्मेदारियों में है। वे संसद में संसदीय क्षेत्र की पांच बार
समस्याएं उठा चुके हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। रोजगार सृजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया के तहत अब डीग्री
की बजाय युवकों के हुनर को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। इसलिए युवकों को भी कौशल
विकास पर विशेष जोर देना होगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान का शुभारंभ हरियाणा में पानीपत से करेंगे क्योकि आज बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे हैं। लिंगानुपात में सुधार के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। यह राष्ट्रीय क्रांतिकारी कदम होगा, जिससे लड़का-लड़की में भेदभाव की मानसिकता खत्म होगी। उन्होंने भू्रण हत्या रोकने के लिए सभी स्तर पर जागरूक होने का संदेश दिया। सांसद ने कहा कि न्यायालयों में वर्षों से लंबित मामलों के निपटान के लिए राष्ट्रीय न्यायालय आयोग का गठन किया जा रहा है। इससे लंबे समय से लंबित मामले निपटाने में तेजी आएगी। राजकुमार सैनी ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष में जन कल्याण के कार्यों व विकास कार्यो में तेजी आएगी तथा सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करके आम आदमी को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। सांसद ने हरियाणा सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शी शासन कायम होने से लोगों को बदलाव नजर आने लगा है। इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक लीला राम, राजेंद्र सलेटी, संजय भारद्वाज, अशोक गोयल, अश्वनी कुमार, सुरेश गर्ग, सुखबीर सैनी, दर्शन आहलुवालिया, संजीव राणा उपस्थित रहे। |