राष्ट्रीय (03/01/2015)
रोहिणी इलाके में चर्च में आग
- मौके पर पुलिस बल तैनात - दिलशाद गार्डन में भी हो चूका है चर्च में आग लगने का हादसा नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के सबेस्टियन चर्च में लगी आग का मामला अभी सुलझा भी नही था कि रोहिणी सेक्टर-6 स्थित एक चर्च परिसर में शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब वह शनिवार सुबह चर्च परिसर में पहुंचे। इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी गई। चर्च के पादरी ने इस आगजनी के पीछे किसी शरारती तत्व के शामिल होने की आशंका जताई है। मामला चर्च से जुड़ा होने के चलते पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इसके लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उस क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार रोहिणी सेक्टर-6 स्थित चर्च में शनिवार सुबह लोगों ने एक हिस्से में आगजनी देखी। नजदीक जाकर देखा तो एक कोने में देर रात आग लगने का पता चला। हाल ही में दिलशाद गार्डन स्थित चर्च में हुई आगजनी की घटना को ध्यान में रखते हुए पादरी को कुछ शक हुआ। उन्होंने तुरंत रोहिणी नार्थ पुलिस को घटना के बारे में बताया। चर्च में आगजनी की सूचना मिलते ही थाने के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां कुछ पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया। पुलिस ने जब चर्च के पादरी से घटना को लेकर बातचीत की तो उन्होंने किसी शरारती तत्व द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए विशेषज्ञों को घटनास्थल पर बुलाया। विशेषज्ञों ने चर्च परिसर से आगजनी के नमूने उठाए हैं। इनकी जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आग किस तरह से लगी। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। |
Copyright @ 2019.