राष्ट्रीय (03/01/2015)
केमिकल के ड्राम से हुए धमाके में दो घायल
- मकान मालिक पर हुआ लापरवाही का मामला दर्ज नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में शनिवार दोपहर केमिकल के ड्राम की वजह से हुए धमाके में एक युवती और एक बच्चा घायल हो गए। ड्राम पर दिवार गिरने की वजह से ड्राम ने धमाका हुआ था। धमाके की आवाज के बाद मोके पर सैकड़ों लोग जुट गए और दमकल को मामले की जानकारी दी गयी। जानकारी के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची थी, स्थानीय पुलिस ने दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक स्वरूप नगर स्थित कुशक संख्या-2 में रामजी लाल (55) का तीन मंजिला मकान है। रामजी लाल ने डेढ़ वर्ष पहले ग्राउंड फ्लोर किराए पर कुछ लोगों को दिया था। कुछ दिन पहले ही रामजी लाल ने किराया समय से न मिलने पर मकान खाली करवा लिया था और किराये की भरपाई के लिए दो केमिकल के ड्राम अपने पास रख लिए थे। शनिवार दोपहर लगभग ढ़ाई बजे जिस कमरे में कैमिकल ड्रम रखा था। उस कमरे की दीवार ड्रम के उपर गिर गई। जिससे धमाका हुआ और हादसे में रामजी लाल की बेटी सुनीता (19) और बेटा पुनीत (9) वर्ष का घायल हो गया। वहीं घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मकान काफी पुराना बना हुआ है। पुलिस ने रामजी लाल के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। |
Copyright @ 2019.