राष्ट्रीय (02/01/2015) 
नितिन गडकरी भारी वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए वेब पोर्टल लांच करेंगे
केंद्रीय सड़क परिवहन,राजमार्ग एवं शिपिंग मंत्री श्री नितिन गडकरी 6 जनवरी को ओवर डॉयमेंशनल (ओडी) तथा ओवरवेट कार्गो (ओडब्ल्यूसी) की आवाजाही की ऑनलाईन मंजूरी के लिए वेब पोर्टल लांच करेंगे। यह पहल भारत में भारी वाहन के लिए महत्वपूर्ण है। इससे परिवहन क्षेत्र का डिजीटलीकरण सुनिश्चत होगा। वेब पोर्टल लांच के साथ भारत में भारी वाहन: डिजीटलीकरण से नये युग में प्रवेश विषय पर एक दिन की गोष्ठी भी होगी। 
समारोह में भारी वाहन निर्माता, परियोजना मालिकों, इंजीनियरिंग, उगाही तथा निर्माण कंपनियों के 200-250 प्रतिनिधि अनुसंधान और शिक्षा संस्थान के लोगों के साथ एकत्रित होंगे और परिवहन तथा सड़क अवसंरचना विकास क्षेत्र में भविष्य की नीति पर विचार करेंगे। केंद्र की नयी सरकार भारत के डिजीटलीकरण के लिए अनेक प्रयास कर रही है और यह पहल सरकार के मेक इन इंडिया और डिजीटल इंडिया विजन के अनुरूप होगी। इससे मॉड्यूलर हाइड्रोलिक एक्सेल ट्रेलर्स द्वारा राष्ट्रीय महत्व के उपकरणों की आवाजाही में समय बचेगा और विलंब टलेगा।
Copyright @ 2019.