राष्ट्रीय (02/01/2015)
हार्डिकोन के प्रशिक्षण शुरू
सिरसा,। रूरल इलैक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन(आर ई सी) द्वारा प्रायोजित एवं हार्डिकान द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण(एसएडीटीपी) नववर्ष से शुरू हो गए है, जिनमें इलैक्ट्रिशयन, बेसिक कंप्यूटर, एयर कंडिशनर रिपेयर, वैल्डिंग टैक्रीशयन के प्रशिक्षण शामिल है। इस अवसर पर प्रशिक्षार्णियों के उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश देते हुए केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक जेसी महे, केनरा बैंक अधिकारी नरेंद्र केलां, भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंधक एच एल नारंग, जिला खादी बोर्ड के जिला प्रबंधक देवीलाल वोहरा, हारट्रोन के निदेशक सुरेंद्र सिंगला तथा हार्डिकोन लिमेटड के सहायक प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी दी। श्री कुमार के अनुसार इस जॉब ओरि-ए-ट्रेड स्केल डिवलैपमैंट कार्यक्रम में सफल प्रशिक्षणार्थियों को 4500 रूपये छात्रवृत्ति व टूल किट देने की भी व्यवस्था है। |
Copyright @ 2019.