राष्ट्रीय (02/01/2015)
व्यापारी लूट में पुलिस को मिली कामयाबी
झुंझुनूं,। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने 16 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पम्प व्यापारी से हुई लूट की वारदात में खुलासा करते हुए बताया कि इस प्रकरण में विधि के विरूद्व 2 संघर्षरत बालकों को निरूध कर घटना में काम में ली गई एक मोटर साईकिल व 2500 रूपए नगद बरामद किए है तथा तीसरे लूटेरे नवीन पूनिया उर्फ भगता पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हरपालू जिला चूरू की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना की गई है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
Copyright @ 2019.