राष्ट्रीय (02/01/2015)
विभिन्न योजनान्तर्गत मांगे ऋण के लिए आवेदन
झुंझुनूं, 2 जनवरी(नि.सं.)। नगर परिषद् आयुक्त रोहित चौधरी ने बताया कि शहरी पोप योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति लिमि. के माध्यम से नगर परिषद् क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति के परिवारों को स्वयं का रोजगार शुरू किए जाने के लिए व्यवसाय अनुसार विभिन्न बैक शाखाओं के माध्यम से ऋण दिलवाये जाने का प्रावधान है। इसके लिए इच्छुक आवेदक नगर परिषद् के कमरा नंबर 19 में किसी भी दिवस को नि:शुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। आयुक्त चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ वार्षिक आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र की दो-दो राजपत्रिक अधिकारी से प्रमाणित छायाप्रति एवं नवीनतम पास पोर्ट साईज कीएक फोटो साथ लेकर आवे तथा इस योजनान्तर्गत परिवार का कोई सदस्य पूर्व में लाभाविंत नही होना चाहिए। योजनान्तर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण राशि का पचास प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस पर आयुक्त चौधरी ने अनुसूचित जाति के इच्छुक आवेदक से शीघ्र उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है। |
Copyright @ 2019.