दिल्ली पुलिस कमीश्नर बी.एस.बस्सी एनुवल पीसी में संवाददाताओं से रु-ब-रु होते हुए कहा कि महिलाएं आज के समय में चाहें वह घर हो,ऑफिस हो, स्कूल हो या कॉलेज कहीं भी वह सुरक्षित नहीं है। हर स्थान पर हर समय उनके साथ किसी न किसी तरह का मानसिक या शारीरिक शोषण हमेशा होता रहता है, इस तरह के अपराधों से बचाने के लिए कई सुरक्षित कदम उठाये है दिल्ली पुलिस ने। जिसमें पुलिस हेल्प लाइन नं., वुमेन्स हेल्प लाइन नं.(1091), 24*7 वुमेन्स हेल्प डेस्क जैसे कई कदम उठाए गए,जिनके कारण ऐसे अपराधों को कम करने में काफी मदद मिली है। दिल्ली पुलिस के मोबाइल ऐप ‘‘हिम्मत’’ की शुरूआत की जिससे मुश्किल घड़ी में महिलाएं पुलिस नियंत्रण कक्ष और अपने संबंधियों को संदेश भेज सकेंगी। ऐप के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि ऐप को डाउनलोड करने के बाद किसी नए यूजर को दिल्ली पुलिस वेबसाइट से रजिस्टर कराना होगा और अपने नाम, मोबाइल फोन नंबर और कम से कम दो संबंधियों या मित्रों के नाम साझा करने होंगे. यूजर के रजिस्टर कराने के बाद उन्हें दिए गए मोबाइल फोन पर एक एसएमएस मिलेगा जिसमें ‘‘डाउनलोड लिंक’’ और ‘‘रजिस्ट्रेशन की’’ होगी. यूजर को यह ‘‘की’’ रजिस्ट्रेशन के दौरान बतानी होगी. यह एक बार की प्रक्रिया होगी. इस ऐप के तहत किसी आपातस्थिति में, फोन हिलाकर या पावर बटन दबाकर एसएमएस भेजा जा सकेगा। दिल्ली से रंजीता के साथ सुशील की रिपोर्ट |