राष्ट्रीय (02/01/2015)
अब अपराध की वारदात कैमरे में होगी कैद
बढ़ते अपराधों को नज़र में रखते हुए दिल्ली के कमीश्नर बी.एस.बस्सी ने कहा कि अपराधों पर नज़र रखने के लिए 3932 सीसीटीवी कैमरे 85 लोकेशन में लगवाएं गये है जिसमें बॉर्डर, चेक पोस्ट व कोर्ट भी शामिल है। इनके अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी कैमरे लगवाएं गये है। जिसके कारण किसी भी अपराध या वारदात का मुवमेंट उस कैमरे में कैद हो जाएगा, जिसकी वजह से अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी, और अपराधों समाज में बढ़ते अरपाधों को काबू में किया जा सकता है। दिल्ली से रंजीता कुमारी के साथ कुमार सुशील की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.