जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक बार फिर एक्साइज डयूटी मे बढ़ोतरी करके जनता को नए साल का तोहफा दिया है । सुंदरियाल ने कहा की सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर गिरती हुई कच्चे तेल की कीमतों की आड़ मे गुपचुप तरीके से पिछले अढ़ाई माह मे तीसरी बार एक्साइज डयूटी को बढ़ाया है । नए साल के दूसरे ही दिन एक्साइज डयूटी पर 2 रुपए की बढ़ोतरी कर सरकार ने आम जनता को छला है । सुंदरियाल ने कहा की एक्साइज डयूटी को यदि नहीं बढ़ाया जाता तो पेट्रोल 5.75रुपए व डीजल की कीमत 4.50 रुपए तक कम हो सकती थी । अंतराष्ट्रीय बाज़ार मे कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद केंद्र सरकार एक्साइज डयूटी बढ़ा कर तेल कंपनियो को मुनाफा पहोचने मे लगी है । पिछले अढ़ाई माह मे तीसरी बार एक्साइज डयूटी का बड़ना इस बात का संकेत है की सरकार नहीं चाहती की तेल की कीमत कम होने का फायदा आम जनता तक पहुँच सके । एक्साइज डयूटी मे बढ़ोतरी करके सरकार लगभग 17 हजार करोड़ रुपए इक्कठा करेगी परंतु आम आदमी को केवल सस्ते पेट्रोल व डीजल के सुनहरे सपने ही मिलने वाले है । सुंदरियाल ने कहा की केंद्र सरकार ने एक्साइज डयूटी को बढ़ा कर जनता की आंखो मे धूल झोकने का काम किया है , केंद्र सरकार अंतराष्ट्रीय बाज़ार मे तेल की कीमतों मे भारी गिरावट के बावजूद जनता को सस्ता डीजल व पेट्रोल उपलब्ध करवाने मे पूरी तरह नाकाम रही है । सुंदरियाल ने कहा की भाजपा ने महंगाई कम करने के मुद्दे पर सरकार बनाई थी पर अब तक के कार्यकाल मे केंद्र अर्थ्वव्स्था को संभालने मे विफल रहा है, केंद्र सरकार बताए की कौन से कारण है जिस से रुपए की कीमत नहीं बढ़ पा रही , तेल की कीमतों मे गिरावट तो अंतराष्ट्रीय बाज़ार मे हुई है उसमे केंद्र सरकार का क्या योगदान है ।
|