कांग्रेस नेता एमडी चौपदार के नेतृत्व में एडीएम को सौंपा ज्ञापन निर्णय नहीं लेने
पर चार जनवरी को दी आंदोलन की चेतावनी सीएम के पुतले
फूंकने के अलावा युवा खुद बंद कराएंगे दुकानें झुंझुनूं,। पैगंबर साहब के जन्म दिवस बारावफात के मौके पर
शराब की दुकानें बंद किए जाने की मांग उठी हैं। गुरूवार झुंझुनूं में विभिन्न
संगठनों के प्रतिनिधियों ने कांग्रेस नेता एमडी चौपदार तथा रियाज फारूकी के
नेतृत्व में एडीएम सुरेंद्र माहेश्वरी को सीएम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन
सौंपा। जिसमें बताया गया है कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के शासन में मुस्लिम
संगठनों की मांग पर बारावफात पर भी गांधी जयंती व महावीर जयंती जैसे मौकों की तरह
शराब की दुकानें बंद किए जाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं।
इसलिए इस निर्णय को कायम रखा जाए और बारावफात के दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी
होगी मुस्लिम समुदाय में अच्छा संदेश जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन में चेतावनी दी है
कि अगर ऐसा नहीं होता है तो चार जनवरी को सीएम राजे का पुतला फूंका जाएगा तथा इसके
बाद खुद युवा आगे बढक़र दुकानें बंद करवाएंगे। |