राष्ट्रीय (01/01/2015)
बीजेपी ने लिए आवेदन,पहले दिन रही आवेदन देने वालों की भीड़ शुक्रवार भी लिए जाएंगे आवेदन, परसों टिकटों पर फैसला
झुंझुनूं,। पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी ने आवेदन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई। शाम पांच बजे तक आवेदन लिए गए। झुंझुनूं के मंगलम रेजीडेंसी में स्थित बीजेपी कार्यालय में आवेदनों को लेकर दिनभर गहमागहमी रही। झुंझुनूं पंचायत समिति के प्रभारी जाकिर झुंझुनूंवाला ने बताया कि पहले दिन जिला परिषद के वार्डों के लिए 52 तथा पंचायत समिति झुंझुनूं के लिए 50 कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन किए। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण कल भी आवेदन लिए जाएंगे। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक आवेदन लेने के बाद परसों, यानि कि तीन जनवरी को टिकटों की घोषणा की जाएगी। |
Copyright @ 2019.