राष्ट्रीय (01/01/2015)
बदमाशों ने की सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या
- वारदात के समय सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर अपने घर लौट रहा था - अभी बदमाशों की पहचान नही हो पायी है नई दिल्ली।जीटीबी इंक्लवे इलाके में दिन-दहाड़े गोली मारकर एमसीडी के सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर की बदमाशों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने इस वारदात को मृतक के घर से कुछ दूरी पर उस वक्त अंजाम दिया जब वह अपने घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। गौरतलब है कि जहां घटना हुई वहा कुछ ही दूरी पर डीसीपी ऑफिस है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। इस बाबत जीटीबी इंक्लेव थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृत की पहचान शाहदरा स्थित खेड़ा गांव निवासी अशोक कुमार (45) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से टटीरी मंडी, जिला बागपत, यूपी के निवासी थे। परिवार में उनकी पत्नी अनीता, दो बेटे और दो बेटी हैं। वह शाहदरा उत्तरी जोन में सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी अशोक की तैनाती वार्ड न -248 में थी। बृहस्पवितार सुबह करीब साढ़े 6 बजे वह रोजाना की तरह अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर उन्हें अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। जिस जगह पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उससे कुछ ही कदमों की दूरी पर उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी ऑफिस है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान घटनास्थल के पास से गुजर रहे एक रिक्शा सवार राहगीर ने उन्हें सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो उसे लगा कि वह अपनी मोटर साइकिल से गिरकर घायल हो गए हैं। उसके बाद राहगीर ने उन्हें तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि अशोक की मौत गोली लगने से हुर्ई है और गोली उनकी कमर में लगी थी। इस बाबत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी अनीता का कहना था कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही परिवार को किसी पर शक है। जीटीबी इंक्लेव थाना पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। |
Copyright @ 2019.