राष्ट्रीय (01/01/2015) 
अस्पताल की लापरवही के चलते युवक की मौत
-डॉक्टर सहित तीन लोग हिरासत में 
- पुलिस ने अज्ञात मानकर रख दिया था शव मोर्चरी में 
- जीटीबी में पोस्टमार्टम के लिए गठित हुआ बोर्ड 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में करीब दस दिन पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के बाहर ठंड और बीमारी से अज्ञात शख्स की मौत के मामले में सफदरगंज अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स की पहचान खूबी राम (56) के रूप में की है। वह हरियाणा सिंचाई विभाग में हेल्पर के रूप में कार्यरत था। वह रेल पटरी के पास से बेहोशी की हालत में फरीदाबाद के बीके अस्पताल में पहुंचाया गया था, जहां से उसे सफदरजंग अस्पाल रेफर कर दिया गया। यहां आपातकालीन विभाग से वार्ड में रेफर किया गया लेकिन वहां उसे भर्ती नहीं किया गया और डॉक्टर के कहने पर दो हेल्परों ने उसे सफदरजंग अस्पताल से बाहर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर सहित तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस के मुताबिक उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा सफदरजंग अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हुआ है। जानकारी के मुताबिक खूबी राम गांव-खामी, तहसील होडल, पलवल में परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी ज्ञानवती, दो बेटे राजेश, अनिल और दो बेटियां गुड्डी और मीणा हैं। गत 17 दिसंबर को ट्रेन से बल्लभगढ़ गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि मजेसर गांव के पास रेल पटरी पर खूबी राम को दो स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में पाया था। उन्हें लेकर बीके अस्पताल पहुंचे। यहां से करीब एक घंटे बाद ही उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात करीब 11 बजे उसे वार्ड नंबर 21 में भेज दिया गया। लेकिन यहां भर्ती नहीं किया गया। परिजनों के मुताबिक अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में पता चलता है कि इसके बाद वह करीब 12 घंटे तक स्टेचर पर ही पड़ा रहा। अगले दिन फिर उसे अस्पताल के कर्मचारी आपातकालीन विभाग में ले जाते हैं और फिर उसे उसी वार्ड में भेज दिया गया। लेकिन उसे बिस्तर मुहैया कराने की बजाय वहां मौजूद डॉक्टर के कहने पर दो हेल्पर उसे अस्पताल के गेट नंबर एक के बाहर छोड़ दिया। आशंका जताई जा रही कि दोनों कर्मचारियों ने ही उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के बाहर पहुंचा दिया, जहां 21 दिसंबर को ठंड और इलाज के अभाव में खूबी राम ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को खूबी राम के शव का जीटीबी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। 

खूबी राम के परिजनों को 20 दिसंबर को पता चला कि उससे मिलते-जुलते शख्स को बीके अस्पताल में लाया गया था। इसके बाद परिजन बीके अस्पताल पहुंचे यहां से वे सफदरजंग अस्पताल आए। सफदरजंग में खूबी राम को ना पाकर उन्होंने सफदरजंग थाना पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस की मदद से अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। इसमें 17 दिसंबर को बीके अस्प्ताल से रेफर होकर आए अज्ञात व्यक्ति की पहचान उन्होंने खूबी राम के रूप की। 

Copyright @ 2019.