राष्ट्रीय (31/12/2014)
कोहरे की वजह से हुई दुर्घटना,तीन घायल
- घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस की गाड़ी को भी लगी टक्कर - एक पुलिसकर्मी सहित तीन हुए घायल - एक ड्राइवर किया गिरफ्तार जबकि एक हुआ फरार राजधानी में कोहरे की वजह से दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार सुबह कोहरे की वजह से एक बस ने खड़े ट्रौले में टक्कर मार दी। उसके बाद घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी में पीछे से टवेरा गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां सबका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान हेडकांस्टेबल पुष्पेन्द्र (31) बस कंडेक्टर कैथल हरियाणा निवासी राम चंन्द्री (40) और बस में सवार यात्री रघुवीर नगर निवासी दलजीत सिंह (28) के रूप में हुई है। अलीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर टवेरा चालक लुधियाना पंजाब निवासी इंद्रवीर सिंह (39) को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बस चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे पुलिस को सूचना मिली की अलीपुर स्थित शनि मंदिर के पास एक हरियाणा रोड़वेज बस ने खड़े ट्रौले में टक्कर मार दी है। बस चंडीगढ़ जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ही थी कि पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रही टवेरा गाड़ी ने पुलिस की इनोवा गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा ज्यादा कोहरा होने के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है। |
Copyright @ 2019.