राष्ट्रीय (31/12/2014)
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
- अब तक 37 लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है आरोपी - एक चोरी की बाइक और 30 सोने की चेन हुई बरामद दक्षिणी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन शातिर लुटेरों को
पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक चोरी और लूट के 37 मामले सुलझाने का
दवा किया है। इनके पास से एक चोरी की बाइक और 30 सोने की चेन बरामद की गयी
है। जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान अतर सिंह (38), भारत सिंह (23)
और राजकुमार (27) के रूप में हुई है। अपराध शाखा को सुचना मिली थी कि कुछ
बदमाश मदनगीर से महरोली जाने वाले है वह एशियन मार्किट साकेत से गुजरते हुए
जायेगे। जानकारी के बाद दक्षिणी दिल्ली अपराध शाखा इंचार्च इंस्पेक्टर
अखिलेश्वर यादव के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार, ज्ञानेन्द्र,
एएसआई महेंद्र कुमार, भगीरथ प्रसाद, हेड कॉस्टेबल विनोद, रविन्द्र,
कॉस्टेबल सोनू,नरेश, लखविंदर की टीम बनाई गयी। तीन ने जानकारी के अनुसार
एशियन मार्किट के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी, दोपहर करीब 2.30 बजे एक
बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए, जब उनको रोककर जांच की गयी तो वह बाइक
चोरी की निकली और तीनों की पहचान लुटेरों के रूप में हुई। इनके पास से 30
सोने की चेन करीब 600 ग्राम वजन की बरामद हुई जिनकी अनुमानित कीमत करीब 16
लाख रूपये है। |
Copyright @ 2019.