राष्ट्रीय (31/12/2014)
जीटीबी अस्पताल में लगी आग,किसी के हताहत की ख़बर नही
- काफी देर तक पता नही चल पाया था आग अस्पताल में कहा लगी है - मजदूरों ने जला दिया था वार्ड में कूड़ा जिस वजह से लगी थी आग - इस गलती से हो सकता था बड़ा हादसा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उस समय अफरातफरी का
माहौल पैदा हो गया जब गुरु तेग बहादुर अस्पताल में आग लगने की खबर फ़ैल गयी।
आनन-फानन में अस्पताल में फैले धुएं को देखते हुए दमकल विभाग को सुचना दी
गयी। मामले की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर 7 दमकल गाड़ियां पहुंच गयी और
आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को जीटीबी अस्पताल में आग
लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकल
कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक बार्ड नंबर- 17 में कुछ
मजदूरों ने कूडे में आग लगा दी थी। जिसके चलते अस्पताल में धुआं फैल गया।
काफी समय तक अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही, और मरीजों को परेशानी का सामना
करना पड़ा। इस आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है। |
Copyright @ 2019.