राष्ट्रीय (31/12/2014)
तीन नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार,नकली आई कार्ड बरामद
- रिस्तेदार का आईकार्ड स्केन करके बनाया था आईकार्ड मधु विहार थाने की पुलिस ने नबाव अली, इकलाश और नदीम को पकड़ा।
नबाव और इकलाश सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनो पहले दूध बेचने का काम
करते थे लेकिन जब उन्हें व्यापार में घाटा हुआ तो उन्होंने कंबल बेचने का
का काम शुरू कर दिया। तीनों ने सेंट्रो कार रोड नंबर 57-ए के पास स्थित
सीएनजी पेट्रोल पंप के पास खड़ी की थी। इस दौरान हेड कांस्टेबल सतबीर और
कांस्टेबल कंवर सेन को तीनों संदिग्ध स्थिति में खड़े दिखाई दिए। कार में
अंदर कंबल रखे हुए थे। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की, इस पर तीनों ने खुद
को पुलिसकर्मी बताया, मामले की सुचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजकुमार साह और
एसएचओ मधु विहार भी पहुंच गये। जब पुलिस अधिकारियों ने उनसे आईकार्ड मांगा
तो नबाव ने इसे दिखाया। यह आई कार्ड हेड कांस्टेबल सैयद अख्तर के नाम से
जारी किया गया था। इसके बाद जब उनसे पुलिस का बैच नंबर पूछा गया तो वह नहीं
बता पाये। जब उस आईकार्ड की जांच की गई तो वह भी नकली निकला। इसके बाद
पुलिस ने जालसाजी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। रिश्तेदार के आईकार्ड को कराया स्कैन पुलिस
को पूछताछ में पता चला है कि नवाब मालिक के नजदीकी रिश्तेदार सैयद अख्तर
दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। नवाब ने बताया कि उसने आई कार्ड को
स्कैन कराया था, जिसका उसने दिल्ली और एनसीआर में खुलकर घूमने के लिए उपयोग
किया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। |
Copyright @ 2019.