मजनू का टीला गुरूद्वारा के पास पाकिस्तान के आये लगभग 600 लोग टेंटों में
ठठुरती सर्दी में अपना शरणार्थी जीवन काट रहे हैं। दो ढाई डीग्री टेमप्रेचर में खुले आसमान के
नीचे रहना इनकी मजबूरी है। दिल्ली
में अपना धर्म व अपनी बहन-बेटियों की इज्जत बचाकर बड़ी मुश्किल
से ये लोग हिन्दुस्तान
में इस उम्मीद के साथ आये थे कि इनको सरकार द्वारा व हिन्दुस्तान का हिन्दू उन्हें अपना
स्नेह और सम्मान देते हुए अपना सहयोग
प्रदान करेगा। केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से मिलने
के उपरांत सरकार
द्वारा उन्हें टेंट आदि की व्याख्या तो कर दी गयी है मगर इनके रोजी-रोटी
का कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है।
कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग भाव से छोटी-मोटी रेहड़ी पटरी लगाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहेे हैं। इन लोगों को आय दिन कभी पुलिस तो कभी नगर निगम से जुझना पड़ता है। भाजपा नेता जयभगवान गोयल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ से अनुरोध किया है कि पाकिस्तान से आये सभी हिन्दू परिवारों को एक जगह रहने की दिल्ली में सुविधा प्रदान करवाये तथा इनके बच्चों के लिए स्कूल व इनको अपना काम धंधा करने के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि या एक-एक परिवार को एक-एक बैटरी रिक्शा सरकार द्वारा दिलवायी जाये, जिसको चला कर ये लोग अपने-अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें। मजनू का टिला के अलावा लगभग 411 लोग रोहिणी सैक्टर-11 तथा लगभग 165 लोग आदर्श नगर इसी तरह अपने दिन काट रहे हैं। मजनू के टीले पर गरम कपड़े व कंबल वितरण में भाजपा नेता जयभगवान गोयल के साथ राष्ट्रवादी शिवसेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौ. ईश्वर पाल सिंह, पूर्वी दिल्ली भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष के.के. अग्रवाल व मायो इंटर नेशनल स्कूल के चेयरमैन एस.पी. जालान तथा स्कूल के बच्चे भी साथ थे। गोयल ने दिल्ली के सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन किया है कि पाक से आये हिन्दुओं का सहयोग कर मानव कल्याण के भागीदार बनें और कहा- ‘नर सेवा नारायण सेवा।’
|