हरियाणा, कैथल, सहकारी शुगर मिल की प्रबंध निदेशक सुभिता ढाका 31 दिसंबर को नजदीक के गांव नरड़ में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को सुभिता ढाका ने विकास कार्यों को गति देने के लिए गोद लिया है। कैथल से करनाल रोड पर 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा 6 हजार आबादी का गांव नरड़ स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म स्थली के रूप में जाना जाता है। इस गांव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के लिए 2 स्वतंत्रता सेनानी दिए हैं, जिनमें मनी राम गोयत व सुंदर सिंह शामिल हैं। विकास की दृष्टि से इस गांव में मूलभूत सुविधाएं लोगों के लिए जुटाई गई हैं। गांव में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, पशु औषधालय तथा पीने के पानी के लिए पेयजल योजना तैयार की गई है। गांव नरड़ की जमीन में ही कई वर्ष पूर्व सहकारी शुगर मिल की स्थापना की गई थी, इस शुगर मिल में इस क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों का गन्ना पिराई के लिए भेजा जाता है। मती सुभिता ढाका ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रात: 10 बजे स्वच्छता अभियान में शुगर मिल के सभी कर्मचारी तथा ग्राम वासियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सदस्य भी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता और सफाई से ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रकार की बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई का यह अभियान ग्राम वासियों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सांसद ग्राम योजना के तहत सभी विभागों के साथ तालमेल करके हर विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
|