झुंझुनूं,। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 कोट्पा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभा भवन में जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों की एक कार्यशाला प्रशिक्षण सीएमएचओ डॉ. एसएन धौलपुरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में डॉ. एसएन धौलपुरिया ने अधिकारियों को तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर प्रभारी अंकुश लगाने का आह्वान किया। कार्यशाला में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दयानंदसिंह ने तंबाकू दुषप्रभावों पर प्रकाश डाला। डॉ. मुकेशकुमार ने तंबाकू नियंत्रण अधिनियम 2003 की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. सलेंद्र विशिष्ट, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी श्रवण सोकरियां, इम्तियाज अहमद, डीपीएम डॉ. विक्रमसिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रमोदकुमार व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। |