राष्ट्रीय (28/12/2014)
व्यापारी से पांच लाख रूपये लुटे
- व्यापारी के घर के बाहर हुई लूट - दो लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली स्थित नरेला इलाके में एक कारोबारी से उसी के घर के बाहर से कार सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपए की लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीडि़त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यशपाल (34) अपने परिवार के साथ नरेला स्थित शिवाजी नगर में रहता है। यशपाल का आजादपुर में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। बताया जाता है कि वह शुक्रवार देर शाम आजाद पुर से करीब पांच लाख रुपए लेकर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर लौट रहा था। पीडि़त के अनुसार वह अपने घर के पास जैसे ही पहुंचा तो वहां देखा कि उसके घर के सामने पड़ोसी की गाड़ी खड़ी हुई है। उन्होंने अपने पड़ोसी को उसकी गाड़ी हटाने के लिए बुलाया। बाद में पड़ोसी ने अपनी गाड़ी हटाकर आगे खड़ी कर दी। फिर पीडि़त घर के सामने पहले से खड़ी गाड़ी को अंदर करने गया। उसके बाद अपनी दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार से पॉलीथीन में रखे रुपए निकालकर अपने घर के अंदर जाने लगा। तभी अचानक से एक सफेद रंग की सेंट्री कार यशपाल के पास आकर रुकी। इतने में पीडि़त कुछ समझ पता उससे पहले कार में बेठे बदमाशों ने पीडि़त के हाथ से रुपए से भरा पॉलीथीन छीन ली और मौके से फरार हो गए। पीडि़त के अनुसार कार में दो लोग बैठे हुए थे। फिलहाल नरेला थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। |
Copyright @ 2019.