राष्ट्रीय (28/12/2014)
दुकान का ताला तोड़कर नगदी चुराई
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात - घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाकें में मनी ट्रांसफर एंव मोबाईल रिचार्ज दुकान में चोरों ने हजारों की नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रहीं है। जानकरी के अनुसार फ्लैट न- 226-ए, जीटीबी एन्क्लेव में दीपक महलन की 'गुनगुन हैलो पॉइंट' के नाम से मनी ट्रांसफर और मोबाईल रिचार्ज की दुकान है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से 20 हजार रूपये की नकदी चुरा ली। जब चोरों को किसी के पैरों की आहत सुनाई दी तो वह दुकान से बिना कोई सामान चुराए फरार हो गए। चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सीसीटीवी की फुटेज के अनुसार पांच चोर करीब 2.30 बजे दुकान की गली में घुसे थे उसके बाद करीब तीन घंटे तक गली की रेकी की। उसके बाद आस-पास के मकानों के दरवाजों की कुण्डी बाहर से बंद कर दी। उसके बाद करीब 5.25 पर चोरों ने दुकान का ताला लोहे की रोड से तोड़कर शटर को रॉड के सहारे उप्पर उठा दिया। उसके बाद दुकान में प्रवेश कर गए और गल्ले में रखे करीब 20 हजार की नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। सुबह जब दीपक अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनको चोरी की वारदात का पता लगा और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
Copyright @ 2019.