राष्ट्रीय (27/12/2014)
हिमाचल मुख्यमंत्री का कौशल विकास योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं के दक्षता उन्नयन के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की कौशल विकास भत्ता योजना कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 100 रुपये का मासिक भत्ता प्रदान किया जा रहा है, जबकि अपंग व्यक्तियों को यह भत्ता 1500 रुपये प्रतिमाह की दर से प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नेहरा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत गत दो वर्षों में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान इस योजना से 59479 युवा लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने युवाओं से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया, ताकि उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेकर बेहतर रोजगार व स्वरोजगार के प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को नेहरा तथा पनोह के लिए नेरटी खड्ड से सिंचाई योजना की संभावनाए तलाश करने के निर्देश दिये। उन्होंने काटल से डुआरू के लिए एंबुलेंस सड़क की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां केवल संसाधन सृजित व उपलब्ध करवा सकती है, परंतु यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे इसका किस प्रकार लाभ उठाएं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई क्षेत्र की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार विमर्श करने का भी आश्वासन दिया। जिला कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष केहर सिंह खाची, युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, खण्ड कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, महिला ब्लाॅक कांग्रेस समिति की अध्यक्ष अनीता शर्मा, एचपीएसआईडीसी के सदस्य प्रमोद शर्मा तथा उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान व जिला के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.