रायपुर। जनमत का अपमान करने वाले
छिन्न-भिन्न पड़ी कांग्रेस को जनता नगरीय निकाय चुनाव
में भी खारिज करेगी। भाजपा ने हमेशा विकास की राजनीति की है और सबके साथ सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए काम किया है इसका लाभ निकाय चुनाव में भी भाजपा को मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने चुनाव के एक दिन पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे
प्रदेश में सब तरफ भाजपा के पक्ष में माहौल है। जनता केन्द्र और राज्य की
तरह नगरीय सत्ता भी कांग्रेस को नहीं सौंपेगी, बल्कि जनता शहरी सत्ता संग्राम में भाजपा का ही साथ देगी। कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी को देश में और प्रदेश में उनकी कथनी
और करनी को ध्यान में रखते हुए उन्हें सत्ता से बेदखल किया वैसे ही
नगरीय निकाय चुनाव में भी उन्हें अस्वीकार करेगी।
कौशिक ने अतीत का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता पार्टी शासनकाल हो या अटल जी की एनडीए सरकार का युग हो तथा अब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार हो सभी कार्यकाल में जनता के विकास के लिए जो काम हुए हैं उसे जनता ने स्वीकार किया है और इसीलिए जनता भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में नारे देने का काम किया। गरीबी हटाओ नारा था, भ्रष्टाचार का नारा था, दूरदृष्टि - पक्का इरादा, अनुशासन, एकता उनका नारा था। क्या हाल है कांग्रेस पार्टी का, प्रदेश में पार्टीजन किस प्रकार छिन्न-भिन्न है, किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के मुद्दों को वोट बैक के मुद्दे से जोड़ा था और अब भी वे यही कर रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति में कांग्रेस महारथ है। 2003 के चुनाव में प्रदेश की जनता ने देखा है कि जनमत का अपमान अजीत जोगी व कांग्रेस की सरकार ने किस प्रकार किया था और अभी फिर पिछले कुछ दिनों से अजीत जोगी कई स्थानों पर फिर से जनमत का अपमान करने के लिए खरीद-फरोख्त की राजनीति की ओर इशारा कर रहे हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस की राजनीति को समझती है इसलिए अब जनता कांग्रेस का साथ नहीं देगी। देश और प्रदेश की तरह कांग्रेसमुक्त निकाय सरकार की कल्पना को पूरा करेगी। धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा कि पिछले 11 सालों में हमने जो विकास का वादा किया उसे पूरा किया है। इसीलिए जनता भाजपा के साथ है। हम इस बार फिर 46 मुद्दों को लेकर हर घर में शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छ एवं सुंदर शहर, स्मार्ट सिटी, सुगम यातायात व्यवस्था, हराभरा वातावरण, स्मार्ट सिटी, अपना नगर स्वच्छ और सुंदर हो ऐसे प्रमुख बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जनता की राय पर जनता के विकास के लिए योजना बनाकर घोषणा पत्र तैयार कर हम जनता से वोट मांग रहे हैं और जनता से हमे समर्थन मिलेगा। धरमलाल कौशिक ने टिकिट वितरण में बढ़ते असंतोष के सवाल पर कहा कि यह जितना मीडिया में है उतना है नहीं। आप कांग्रेस की तरफ देख लें वहां तो जितने नेता हैं उतने गुट हैं। हमारे यहां थोड़ा असंतोष था उसे संभाल लिया गया है और अब सब सबके साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए पार्टी लाइन के तहत काम कर रहे हैं और जनता भाजपा को पसंद करती है और आगे भी समर्थन देगी। कौशिक ने पार्टी की घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं सुंदर शहर समय की मांग है, सबकी समृद्धि और खुशहाली का भाजपा और पार्टी ने ध्यान रखा है। इसलिए नगरीय सत्ता में भी भाजपा की जीत होगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी की दिशा में नगरीय विकास विभाग छत्तीसगढ़ में तीन-चार प्रमुख शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएगा और राज्य सरकार अपने स्तर पर अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित किया जाएगा। निम्न आय वर्ग और गरीबों के लिए डेढ़ लाख पक्के मकान। भाड़ा पर पक्के मकान आसान शर्तों पर उपलब्ध कराया जाएगा। बाईपास फ्लाईओवर, रेल्वे ओवर, अंडरब्रिज एवं ड्रेन टू ड्रेन सड़कों का निर्माण प्रदेश के सभी शहरों में समन्वित विकास हेतु मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा। डामरीकृत एवं सीमेंट की सड़कों का निर्माण, शहरी सड़कों को सुरक्षित बनाने संवेदनशीन चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाएंगे। 70 शहरों में 5 वर्षों में 450 नई सीटी बस सेवाएं बस प्रारंभ की जाएगी। बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरा, जीपीएस, आईएसटी, स्पीड गर्वनर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुन्दर स्वच्छ शहर शुद्ध पेयजल देना हमारा संकल्प,वैज्ञानिक कुडा प्रबंधन का विस्तार सभी पालिका शालाओं में वाशरुम व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर घर को शुद्ध पेयजल, गरीब परिवार को
नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की
जाएगी।करीब डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार, पालिका शालाओं का उन्नयन
एवं शालाओं में खेल सुविधाओं का विस्तार करने तथा 15 प्रमुख शहरों में स्वास्थ्य मिशन चलित चिकित्सा सेवा का विस्तार किया जाएगा। युवाओं का कौशल विकास
|