राष्ट्रीय (27/12/2014)
जनता का आशीर्वाद ही भाजपा की ताकत - बृजमोहन
रायपुर, बीजेपी के महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने ने अपने
जनसंपर्क अभियान के तहत आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विभन्न वार्डों में
पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस ने रायपुर की जनता का विश्वास
तोड़ा है, हम रायपुर को विशेष पहचान देंगे। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने
अपने रोड शो के दौरान कहा कि जनता का ये जो आशीर्वाद भाजपा के प्राप्त हो
रहा है वहीं हमारी ताकत है। उपासने ने कहा कि कांग्रेस पर रायपुर की जनता ने विकास के लिए विश्वास
किया था लेकिन उसने विकास कार्य और जनता के हित के बजाय अपने हितों की
चिंता ज्यादा कर जनता के विश्वास को तोड़ा है। भाजपा के कार्यकाल में अनेक
विकास कार्य हुए है ये तो उनको मेंटेन भी नहीं कर पाए। हमारे पास रायपुर को
देश में विशेष पहचान दिलाने के लिए विस्तृत कार्य योजना है। भारतीय जनता
पार्टी के कमल के फुल का बटन आप सभी आगामी 29 दिसंबर को दबाकर हमें अवसर
प्रदान करें हम आपके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। सच्चिदानंद उपासने ने आज रायपुर ग्रामीण विधान सभा के विभिन्न वार्डों
लालपुर चौक, दावडा कालोनी, देवपुरी, डूमरतराई, कबीर नगर, मोवा बस्ती में
गली-गली, घर-घर जाकर आम मतदाताओं से प्रत्यक्ष मुलाकत की, वार्डों की जनता
ने उपासने का ढोल-ढमाके के साथ भव्य स्वागत किया और उन्हें फुल मालाओं
से लाद दिया बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला तो युवा सहज ही साथ हो लिए।चुनाव
संचालक एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम डुंडा, बोरिया,
चंद्रशेखर आजाद वार्ड, संतोषी नगर, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड, भाटागावं,
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, कंकालीपारा वार्ड,
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड, शहीद पंकज विक्रम वार्ड, अरविन्द दीक्षित
वार्ड, सिविल लाईन वार्ड, मदर टेरेसा वार्ड, भगवती चरण शुक्ल वार्ड,
रामसागरपारा वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में धुँआधार जनसंपर्क
दोपहर 1 बजे से लेकर देर रात्रि तक किया। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं,
युवाओं सभी ने उनका बाजे-गाजे, आतिशबाजी, फुल मालाओं और श्रीफल देकर आतिशी
स्वागत किया अग्रवाल जहां-जहां से भी गुजर रहे थे आम जनता का हुजूम
उनके स्वागत में उमड़ रहा था इससे अभिभूत हो अग्रवाल ने कहा कि आप सभी
का ये जो साथ और आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है वो ही हमारी
ताकत है एवं हमें दुगनी ताकत से विकास कार्य करने की प्रेरणा देता है। प्रदेश
के लोकनिर्माण मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत अपने
क्षेत्र में मतदान के समय की रणनीति को अंजाम देने में जुट गए है. उन्होंने
आज रामसागरपारा, कोटा, बौद्ध विहार, अशोक नगर, कबीर नगर, डगनिया, दीनदयाल
उपाध्याय नगर, कुकुरबेडा, कोटा कालोनी में अनेक स्थानों में जनसंपर्क के
साथ-साथ छोटी सभा लेकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तो कहीं
कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मतदान के दिन की तैयारियों की समीक्षा भी की। प्रत्याशी अनीता महलका ने भाजपा को समर्थन दिया रामकृष्ण
परमहंस वार्ड क्रमांक 2 (कबीर नगर) से कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय
(उगता सूरज छाप में) चुनाव लड़ रही अनीता महलका ने आज भारतीय जनता पार्टी की
रीती निति से प्रभावित होकर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए
मैदान से हटने की घोषणा लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के समक्ष की।
उन्होंने जनता से अपील की महापौर पद हेतु सच्चिदानंद उपासने और वार्ड के
पार्षद पद हेतु राधा प्रीतम ठाकुर को अपना मत प्रदान करें। |
Copyright @ 2019.