राष्ट्रीय (27/12/2014)
जिला प्रशासन ने सीमावर्ती राज्यों के साथ साथ दूसरे जिले से खाद खरीदने पर लगाया प्रतिबंध
हरियाणा, कैथल, जिला प्रशासन ने सीमावर्ती राज्य (पंजाब) व
दूसरे जिलों के व्यक्तियों द्वारा इस जिला से खाद खरीदने पर प्रतिबंध लगाया
है। यदि कोई दूसरे जिला व साथ लगते राज्य का किसान इस जिला से खाद खरीद कर
ले जाता पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला
उपायुक्त के.एम.पांडुरंग ने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि सीमावर्ती राज्य (पंजाब) व दूसरे जिलों के कुछ लोग किसान बन कर कैथल जिला
से खाद खरीद कर ले जा रहे हैं और कालाबाजारी करने का प्रयत्न कर
रहे हैं। उन्होंने आगाह किया की ऐसा न करें। प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग को आदेश दिए गए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला खाद विक्रेताओं को भी प्रशासन द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कि यूरिया खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी न करें तथा
दूसरे राज्यों व जिलों में खाद सप्लाई न करें, क्योंकि सरकार द्वारा
यूरिया खाद की अलॉटमेंट प्रत्येक जिला अनुसार की जाती है। प्रत्येक जिले के किसान अपने-अपने जिलों से ही खाद की खरीद करें, ताकि सभी जिलों में खाद के वितरण का संतुलन बना रहे तथा सभी किसानों को खाद जरूरत अनुसार उपलब्ध हो। उपायुक्त ने बताया कि खाद की खरीद पर
निगरानी रखने के लिए प्रशासन, कृषि, पुलिस व सतर्कता विभाग को सतर्क कर
दिया गया है। खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष कदम
उठाए गए हैं। उपनिदेशक कृषि डा. रोहताश ने बताया कि दिसंबर माह में अब तक किसानों को19 हजार 989 मीट्रिक टन खाद वितरित किया जा चुका है। आगे भी खाद की सप्लाई जारी रहेगी तथा हर हालत में जिला के किसानों की जरूरत को
समयानुसार पूरा किया जाएगा। जिला कैथल के लोगों को चिन्तित होने की जरूरत नही है। इसकी निगरानी कैथल उपमंडलाधीश श्री आरके सिंह स्वयं कर रहे हैं। |
Copyright @ 2019.