राष्ट्रीय (27/12/2014) 
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने चलाया सदस्यता अभियान
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज  दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस से "युवतीओं" को जोड़ने के लिए विशेष रूप से चलाए गए सदस्यता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नकुल भारद्वाज ने की। ठाकुर ने बताया की देशभर में युवा मोर्चा कार्यकर्ता आज से अगले तीन दिनों तक युवतिओं के बीच भाजपा का सदस्यता अभियान चलाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री इम्प्रीत बक्शी, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक शिवम छाबड़ा, पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्षा नुपुर शर्मा, पूूर्व डूसू पदाधिकारी कृति वढेरा, नितिका शर्मा आदि ने प्रमुख रूप से उपस्थित हुए और युवतिओं की सदस्य्ता करवाने सहयोग किया ।   

ठाकुर ने बताया की देश की जनसँख्या के अनुसार 60 प्रतिशत लोग युवा हैं जिसमें 48 प्रतिशत आबादी युवतिओं की है । ठाकुर ने कहा भारत वर्ष की युवतिओं ने अपने प्रयासों, अपने कार्यों और अपने लक्ष्यों के बल पर दुनियाभर में सम्मान हासिल किया है । राजनीति, उद्योग, समाजसेवा, खेल या फिर फिल्मों की बात ही क्यों न हो, भारतीय महिलाओं ने हर जगह अपनी मेहनत के बल पर पुरुष प्रधान समाज में अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की है । भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन में ऐसी कर्मशील, जुझारू, देशभक्त युवतिओं को जोड़कर गौरवान्वित महसूस करेगा । इस प्रकार के कदम से पार्टी की दशा एवं दिशा को महत्वपूर्ण बल मिलेगा ।  सभी क्षेत्रों की तरह राजनीति में भी युवतिओं की भरपूर भागीदारी होनी चाहिए । 

ठाकुर ने युवतिओं के भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करने के सन्दर्भ में कहा की अध्ययनों से दुनियाभर में यह साबित हुआ है की नेतृत्वकारी पदों पर महिलाओं के होने से, मूल तौर पर सरकार में निर्वाचित पदों पर महिलाएं होने से भ्रष्टाचार में कमी आती है, 
नेतृत्वकारी पदों पर ज़्यादा महिलाओं के होने से शांति और सुरक्षा के पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अनुराग ठाकुर ने आह्वान करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवतिओं को भाजपा संगठन के साथ जुड़ना चाहिए।
    

ठाकुर ने बताया कि दिल्ली तथा देश में युवा वोटरों की संख्या सबसे अधिक है। 
इसलिए हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ जाए। ताकि दिल्ली विधानसभा में सत्ता की कुर्सी की राह आसान हो सके । चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुल मतदाताओं में करीब 3 प्रतिशत मतदाता 18-19 वर्ष के बीच के हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में एक लाख  से अधिक वोटर थे, जिनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा था। वहीं, 35 वर्ष के नीचे के करीब ऐसे में भाजपा यदि युवाओं को पार्टी से जोडऩे तथा पार्टी के लिए वोट दिलाने में सफल हो जाती है तो चुनौती काफी आसान हो जाएगी।
Copyright @ 2019.