राष्ट्रीय (27/12/2014)
यौन उत्पीड़न के आरोप में सन टीवी का सीओओ गिरफ्तार
चेन्नई, सन टीवी के
सीओओ प्रवीण को यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूर्या टीवी की एक पूर्व कर्मी की शिकायत पर सन टीवी के सीओओ प्रवीण को
गिरफ्तार किया गया है। यौन उत्पीड़न मामले में सन टीवी के किसी बड़े
अधिकारी की यह दूसरी हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी है।बताया गया है कि सूर्या की
प्रोग्राम प्रमुख ने प्रवीण पर यौन उत्पीड़न मामले में शिकायत दर्ज कराई
थी। उसके बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इसी तरह के पहले मामले में
सन टीवी न्यूज चैनल के पूर्व मुख्य संपादक वी राजा को यौन उत्पीड़न मामले
में गिरफ्तार किया गया था। एक न्यूज एंकर ने राजा के खिलाफ यौन उत्पीड़न
मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि सन टीवी कलानिधि मारन के स्वामित्व वाली चेन्नई स्थित नेटवर्क से संबंधित है। कलानिधि मारन पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन के भाई हैं। |
Copyright @ 2019.