झुंझुनूं,26 दिसम्बर (नि.सं.)। शहर के पेट्रोल पंप संचालक गिरधारीलाल चौधरी के साथ 16 नवंबर हुई लूट के मामले में पुलिस ने करीब एक माह बाद आखिरकार लूट की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों के नामों का खुलासा कर दिया हैं। शुक्रवार एसपी ऑफिस में एसपी एसके गुप्ता ने पत्रकारों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चूरू जिले के हमीरवास थाना इलाके के हरपालू गांव के नवीन पुत्र राजेंद्रकुमार जाट इस मामले का मास्टर माइंड था। नवीन ने आबूसर निवासी कार्तिक पुत्र रामस्वरूप जाट तथा हाउसिंग बोर्ड निवासी सचिन पुत्र जयसिंह जाट के साथ मिलकर पेट्रोल पंप संचालक से करीब 12 लाख रुपए लूटे। मामले के बाद से तीनों आरोपी इधर-उधर भागते फिर रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामले के आरोपियों का लगातार पीछा कर रही हैं। लेकिन अब एक स्पेशल टीम को केवल इसी काम में लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार होने की उम्मीद भी जताई गई हैं। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को पेट्रोल पंप से घर लौटते वक्त अज्ञात तीन युवकों ने पंप संचालक से 12 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल भी की थी। |