राष्ट्रीय (26/12/2014)
भाजपा नेता श्री जयभगवान गोयल ने शहीद उधम सिंह जी को दी श्रद्धांजलि|
पूर्वी दिल्ली 26 दिसंबर। शहीद उधम सिंह जी के 105 वें जन्म
दिवस पर भाजपा कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद उधम सिंह
जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते
हुए भाजपा नेता श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि शहीद उधम सिंह भारत मां के ऐसे
महान सपूत थे, जिन्होने 1919 में जलिया वाला कांड के मुख्य आरोपी सर
माइकल ओ डायर डिप्टी जनरल पंजाब को जिसने जनरल डाॅयर को निहत्थे
हिन्दुस्तानियों पर गोली चलाने का निर्देश दिया था को 1940 में इंग्लैंड
में जाकर गोली मारी और जलिया वाले बाग का बदला लिया।
श्री गोयल ने कहा कि वीर उधमसिंह 13 अप्रैल 1919 को घटित
जालियाँवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। इस घटना से वीर उधमसिंह
तिलमिला गए और उन्होंने जलियाँवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर माइकल ओ
डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ली थी।
श्री गोयल ने कहा कि पंजाब की सुनाम मंडी में भी उनका जन्म दिवस
बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही बहादुर
नौजवानों की जरूरत है जो पाक में घूसकर वहां चल रहे आतंकी प्रशिक्षण
शिविरों को नष्ट कर सकें। इस
मौके पर सर्वश्री विनोद जैन, सज्जन तायल ईश्वर पाल सिंह तेवतिया, बलदेव राज
मनचंदा, अवध सक्सैना, पप्पूं बंसल प्रमुख रूप से मौजूद थे। |
Copyright @ 2019.