राष्ट्रीय (26/12/2014)
बच्चा चोरी होने पर लोगों ने किया हंगामा
- रोड जाम कर लगाया लम्बा जाम -पुलिस व अस्पताल प्रशासन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप -अस्पताल में खराब पड़े है सीसीटीवी कैमरे नई
दिल्ली। दक्षिण- पश्चिम दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में स्थित राव
तुलाराम अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। इस
घटना से गुस्साए बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सड़क
पर जाम लगा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन कई घंटे
बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौरतलब है कि
अस्पताल में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है। पुलिस परिजनों के
बयान के आधार पर अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार
अजय माकड़ौला गांव में परिवार के साथ रहता है। तीन दिन पहले उनकी पत्नी की
रावतुला राम अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। अजय का कहना है कि नर्स की
अटेंडेंट ने उनके बच्चे को जांच की बात कहकर ले गई थी। लेकिन वह लौटकर नहीं
आई। परिजनों ने बच्चे की तलाश की लेकिन कुछ अता- पता नहीं चल सका। इसके
बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने भी केस में तेजी नहीं
दिखाई। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस के हाथ इस मामले में खाली है
जिस बात से गुस्साए लोगों ने जाफरपुर-रावता मार्ग पर जाम लगा दिया और पुलिस
व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों के जाम लगाने
के बाद पुलिस के आला अफसरों की नींद टूटी और वे मौके पर पहुंचे। नजफगढ़
एसीपी एसीपी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की संजीदगी से जांच कर रही है
और जल्द ही आरोपी महिला को पकड़ लिया जायेगा।
|
Copyright @ 2019.