राष्ट्रीय (26/12/2014)
बोरियों के नीचे दबने से चार मजदूरों की मौत
- मजदुर सर्दी से बचने के लिए सोये थे बोरियों के पास - सुबह सवेरे बोरियों के नीचे दबे मिले थे नई
दिल्ली। अलीपुर इलाके में एक राइस मिल में चावल की बोरियों के नीचे दबने
से चार मजदूरों की मौत हो गयी। चारों मजदुर वीरवार को काम खत्म करने के बाद
सर्दी से बचने के लिए चावल की बोरियों के पास सो गए थे इन बोरियों ने इनको
सर्दी से तो बचा लिया लेकिन इनका जीवन लील लिया। शुक्रवार सुबह अन्य
मजदूरों ने इनको बोरियों के नीचे दबे हुए देखा। पुलिस और बचाव दल ने जब तक
इनको बाहर निकला तक चारों मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जानकरी के अनुसार
अलीपुर के हमीदपुर में जीवन राइस मील बनी हुई है इस मिल में दर्जनों मजदुर
काम करते है। चारों मृतक मजदुर संतोष यादव, मनोज यादव, लालटून यादव और पवन
यादव इसी मिल में काम करते थे। चारों मजदुर एक ही परिवार के सदस्य है और
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे। एक महीना पहले ही चारों समस्तीपुर से
दिल्ली आये थे, और मिल में बोरियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की
मजदूरी करते थे। वीरवार की रात मजदुर चावल की बोरियों के पास सो गए थे यह
बोरियां काफी उचाई तक लगी हुई थी। सुबह अन्य मजदूरों ने देखा चारों
बोरियों के नीचे दबे हुए है तुरंत पुलिस और मिल मालिक को मामले की सुचना दी
गयी। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बहुत मसक्कत के बाद उनके शवों
को बाहर निकला और बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मृतकों
के रिश्तेदारों का कहना है कि बोरियों को बहुत उच्चाई तक लगाया गया था
जिसकारण यह हादसा हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। |
Copyright @ 2019.