राष्ट्रीय (24/12/2014)
उपभोक्ता दिवस पर विचार गोष्ठी संपन्न

झुंझुनूं, 24 दिसंबर(नि.सं.)। ‘‘भ्रामक विषयों से
मुकाबला‘‘ विषय
पर बुधवार को झुंझुनू एकेडमी विज्डम सिटी में उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में विचार
गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता समिति के
अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाडी ने कहा कि उपभोक्ता सामान खरीदते समय केश मैमो (रसीद)
अवश्य लें तथा उस वस्तु का विवरण भी आवश्यक रूप से जांच लेवें। सेवा दोष पाने पर
उसकी शिकायत उपभोक्ता मंच मे दर्ज करवाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला रसद
अधिकारी लियाकत अली ने कहा कि गैस एजेन्सियों को निर्देश देंगे कि वे गैस कनेक्शन
देते समय उपभोक्ता को चूल्हा लेने के लिए बाध्य नहीं करें। इस दौरान उपभोक्ता
जागरूकता प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
|
Copyright @ 2019.