झुंझुनूं, 24 दिसंबर(नि.सं.)। जिला कलेक्टर एस एस सोहता ने कहा है कि प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त रूख अपनाए तथा जहां कही भी गोचर भूमि अथवा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहा हो वहां संबंधित अधिकारी उसे अतिक्रमण मुक्त करवाएं। उन्होंने ग्रामीणो ंसे कहा कि वे भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें। नवलगढ़ पंचायत समिति के कैरू ग्राम में जनसुनवाई करते हुए उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देश दिए। इस दौरान रास्ते से पानी निकासी, वृद्वावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से संबंधित शिकायतें जिला कलेक्टर के सामने रखी गई। पोस्टमैन द्वारा पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से नहीं किए जाने पर उन्होंने संबंधित ग्रामसेवक को निर्देश दिए कि वे पोस्टमैन द्वारा पंचायत समिति भवन में पेंशन वितरण के कार्य की अग्रिम सूचना पंचायत भवन के नोटिस बोर्ड पर अंकित करें, ताकि ग्रामीणों को इसकी जानकारी पहले से प्राप्त हो जाए। सोटवारा में जनसुनवाई करते हुए उन्होंने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि इस गावं के 100 से भी ज्यादा लोगों ने बेटी बचाओ महाशपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने ग्रामीणो से कहा कि वे शपथ को अपने जीवन मे उतारे तथा बेटी का सशक्तिकरण करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हमें समसपुर एवं प्रतापपुरा गावों की तरह बेटी जन्म के अवसर को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए तथा इस अवसर पर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदारी निभाई जा सके। इस ग्राम में पावर ट्रान्सफर, सोटवारा से जेजूसर तक डामर सडक़, पानी पाईप लाईन मरम्मत जैसी समस्याएं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के सामने रखी। जेजूसर में उन्होंने तहसीलदार को जोहड से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए तथा भविष्य में अतिक्रमण न हो, इसके पर्याप्त बदोबश्त करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदगीराम झाझडिया, नवलगढ़ उपखण्ड अधिकारी सुनिता चौधरी, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, नवलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सहित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। |