राष्ट्रीय (24/12/2014)
किस्मिस डे पर बच्चे अपने अपने अंदाज में
देश की राजधानी में पेशावर कांड का दर्द नाक
मंजर बच्चे बच्चे के दिमाग में भर गया है जिसका असर आज शकूर बस्ती की
झुग्गी बस्ती में भी देखने को मिला जहाँ सैकड़ो बच्चो ने केंडल जलाकर 2 मिनट
का मोन रखा और प्राथना की ! इसके बाद किस्मिस डे का केक काट कर खुशियां मनाई ! दिल्ली की शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती में एक सामाजिक संस्था दुरा हर
साल की तरह गरीब बच्चो के साथ किस्मिस डे मानाने वाली समाज सेविका मीनाक्षी
ने जब इनके साथ ख़ुशी बाटनी चाही तो हर परिवार और बच्चो के दिल में मायूसी
मिली हर किसी के जहन में पेशावर के बच्चो का दर्द दिखाई दिया पर मासूम
बच्चे अपनी हर साल की तरह ख़ुशी मानाने का भी इंतजार कर रहे थे जिनकी खुश्या
को भी मानना था खुशयां मानाने से पहले पाकिस्तान में मारे गए बच्चो को
शीध्रन्जलि दी और केंडल जलाकर मोन रखा और प्राथना की ! देश भर में किस्मिस डे पर बच्चे अपने अपने अंदाज में खुशयां मनाते है
इसी तरह ये समाज सेविका मीनाक्षी का भी सलम बस्ती में जाकर गरीब बच्चो के
साथ नाच गाकर इनको चॉकलेट केक खाना खिलाने का शोक 5 साल से हुआ है जो इनके
साथ खुशयां मनाकर इन्हें अलग ही सकून मिलता है जिसे आज हमारे कैमरे ने कैद
किया किस तरह जोश में बच्चो के साथ खुशयां मनाती नजर आरही हैं और सेकड़ो
बच्चे इनके साथ डांस कर रहे हैं ! शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती के इन मासूमो के सुख दुःख में एक साथ नजर आए
यहाँ शुरू में सभी के दिल में पाकिस्तान में हुए दर्द नाक मंजर का दुःख
भरा नजर आया फिर बच्चो की खुशयां देखते हुए इनके साथ किस्मिसडे मनाया और
केक काट कर बांटा गया जिससे छोटे छोटे बच्चे रंग बिरंगे कपड़ो और मखौटे पहने
नजर आय ! |
Copyright @ 2019.