राष्ट्रीय (24/12/2014)
हिमाचल उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन
खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आज राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हिमाचल लोक प्रशासन संस्थान, फेयरलाॅन शिमला में राज्य स्तरीय उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान सचिव खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले श्री आर.डी. धीमान ने शिविर की अध्यक्षता की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 तथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन अधिनियमों को क्रांतिकारी कानून और लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला करार दिया। खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक श्री प्रियातु मण्डल ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब, सभी उपभोक्ता हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए। खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक श्री के.सी. गौर, जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच की सदस्य श्रीमती योगिता दत्त, महिला शिक्षा एवं विकास निदेशक एवं हि.प्र. विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विभाग में प्रवक्ता श्रीमती ममता कौशल मोक्टा, प्रख्यात उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता एवं हि.प्र. उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष श्री शिव दत्त भारद्धाज ने भी इस अवसर पर अपने व्याख्यान दिए। शिविर में 100 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधि तथा महिला मण्डलों सहित विभिन्न पंचायतों के लोग उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.