राष्ट्रीय (24/12/2014)
मदद के बहाने उड़ाए एटीएम से पैसे
- छात्र की मदद करने के नाम पर की वारदात - पुलिस ने किया मामला दर्ज नई दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में एटीएम में नवीं कक्षा के छात्र की मदद करने का झांसा देकर एक शातिर ठग ने उसके एटीएम कार्ड से 10 हजार रुपए की चपत लगा दी । जब तक छात्र को इस ठगी के बारे में पता लगा तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पीडि़त छात्र की शिकायत पर गोकलपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त छात्र तौफीक कुरैशी (14) अपने परिजनों के साथ न्यू मुस्तफाबाद गली न -9 में रहता है। वह तुकमीरपुर स्थित सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है। तौफीक अपने पिता इजहार कुरैशी से एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने के लिए चांदबाग स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम बूथ पर गया था। लेकिन जब वह एटीएम से रुपए निकालने लगा तो एटीएम से रुपए नहीं निकले। तभी एक युवक एटीएम में आया और रुपए निकालने में छात्र की मदद की बात कही। तभी छात्र ने युवक को अपने पिता का एटीएम कार्ड दे दिया। उसके बाद युवक ने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो लेकिन तब भी रुपए नहीं निकले। उसके बाद युवक ने छात्र को कार्ड लौटा दिया और वहां से चला गया। उसके बाद छात्र भी वहां से चला गया। लेकिन उसके करीब दो मिनट बाद मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया कि उसके एटीएम से 10 हजार रुपए निकाले गए हैं। इस ठगी के बारे में पता लगने पर छात्र के पिता ने गोकलपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया है। |
Copyright @ 2019.