राष्ट्रीय (24/12/2014)
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों का सम्मेलन सम्पन्न
छत्तीसगढ़, रायपुर, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों का
सम्मेलन एकात्म परिसर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के
लगभग 150 चिकित्सकों ने भाग लेकर भाजपा महापौर प्रत्याशी एवं अन्य वार्डो
के पार्षद प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा
महापौर प्रत्याशी सच्चिदानंद उपासने, सुभाष राव, छगन लाल मूंदड़ा एवं अशोक
पाण्डे ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक समाज का एक
प्रभावी वर्ग है। समाज व देश को नई दिशा देने का कार्य भी उनका है, इस हेतु
कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिये भाजपा प्रत्याशी को जिताने सक्रियता के
साथ आप सब जुट जाए। प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ.जे.पी. शर्मा ने पिछले
सभी चुनाव में प्रकोष्ठ के चिकित्सकों की भूमिका की तारीफ करते हुये।
प्रदेश के सभी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का
आव्हान किया। सम्मेलन में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश दुबे, के
साथ डॉ. शैलेष खण्डेलवाल, डॉ. विद्याकांत त्रिवेदी, डॉ. रवि राठी, डॉ.मनोज
ठाकुर, डॉ. शमु गुप्ता, डॉ. दिलीप पिपंले, डॉ. राजू मार्कण्डे, डॉ.
लक्ष्मीकांत, डॉ. जीवन लाल साहू, डॉ. योगेश तिवारी, डॉ. रामेश्वर ठाकुर,
डॉ. उपेन्द्र त्रिवेदी, डॉ. मुकेश सोनी, डॉ. आर. आर. वर्मा सहित समस्त
चिकित्सक उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.