राष्ट्रीय (23/12/2014)
जहरीला प्रदार्थ खाने से युवक की मौत
- नोट में मांगी अपने परिवार से माफ़ी - अपने एक दोस्त पर गलत करने की बात कहीं थी - अभी यह नही पता लगा है कि युवक ने जहरीला प्रदार्थ स्वयं खाया था या किसी ने खिलाया था नई
दिल्ली। करावल नगर इलाके में सोमवार शाम संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ
खाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपाल (32) के रूप में हुई
है। रामपाल की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने
अपने एक दोस्त द्वारा कुछ गलत करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उसने
पत्नी और बच्चों से माफी भी मांगी है। पुलिस ने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल
में पोस्टमार्टम के बाद रामपाल का शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों से
पूछताछ और नोट के आधार पर करावल नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू
कर दी है। पुलिस के मुताबिक रामपाल परिवार के साथ फेज-6, शिव विहार करावल
नगर में रहता था। इसके परिवार में पत्नी गीता, एक बेटी व दो बेटे हैं।
रामपाल ऑटो चलाता था। सोमवार शाम करीब पांच बजे वह बेसुध हालत में अपने घर
पहुंचा और अपनी पत्नी से कहा कि महिपाल नाम दोस्त ने उसके साथ गलत किया है।
कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक की जेब से एक नोट मिला।
उसमें रामपाल ने पत्नी से माफी मांगते हुए महिपाल नामक दोस्त से तीन लाख
रुपये लेने की बात लिखी। नोट में रामपाल ने महिपाल पर गलत करने का आरोप भी
लगाया। पुलिस महिपाल का पता लगाकर उससे पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।
शुरूआती जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि रामपाल ने कुछ जहरीला पदार्थ
खाकर सुसाइड किया। |
Copyright @ 2019.