राष्ट्रीय (22/12/2014) 
स्कूल पर धांधली का आरोप

 घरौंडा – सरकारी स्कुल में हो रही धांधली के खिलाफ भड़के कोहंड गाँव के ग्रामीण , मिड डे मील, स्टेशनरी व वर्दी में हेराफेरी का लगाया आरोप . छात्रों की छुट्टी कर प्राथमिक पाठशाला पर जड़ा ताला, 17 अध्यापको व 8 मिड डे मिल वर्कर स्कुल में हुए बंद . गुस्साए ग्रामीणों ने स्कुल प्रबन्धन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप , स्कुल हेड के खिलाफ की नारेबाजी . तहसीलदार , थाना प्रभारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी मोके पर पहुचे, मामले की जाँच शुरू.

         प्राथमिक पाठशाला कोहंड में स्कुल प्रबन्धन द्वारा मिड मिल के राशन में धांधली करने व छात्रों को मुफ्त मिलने वाली स्टेशनरी व वर्दी में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है . ग्रामीणों को जैसे ही सरकारी स्कुल में चल रहे इस घोलमाल की भनक लगी तो गुस्साए ग्रामीणों ने स्कुल में जमकर हंगामा किया . भड़के ग्रामीणों ने स्कुल की छुट्टी कर स्कुल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया और भ्रष्ट अध्यापको के खिलाफ जमकर नारेबाजी की . स्कुल के गेट पर ताला जड़ने से स्कुल में मोजूद 17 अध्यापक अध्यापिकाए व 8 मिड डे मिल कर्मचारी स्कुल में बंद हो गए . स्कुल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की स्कुल हेड ने मिड मिल के राशन में गड़बड़ी की और स्कुल से 57 कट्टे चावल व 24 कट्टे गेहू गायब है . कमीशन के लिए स्कुल हेड ने घटिया वर्दी और स्टेशनरी छात्रों के लिए खरीदी . स्टेशनरी व वर्दी की क्वालिटी घटिया होने की वजह से ग्रामीणों ने वितरण का विरोध किया था लेकिन स्कुल हेड ने ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार कर स्टेशनरी व वर्दी छात्रों को बाँट दी और ठेकेदार को चेक से पेमंट भी कर दी . स्कुल पर तालेबंदी की सुचना मिलते ही शिक्षा विभाग व प्रशासन में हडकम्प मच गया . तहसीलदार निर्मला दहिया ,खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह व थाना प्रभारी योगेश कुमार दल बल के साथ मोके पर पहुचे . खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को शांत कर स्कुल का ताला खुलवाया और स्कुल में रखे मिड मिल राशन को चेक किया. अधिकारियो ने ग्रामीणों से पुरे मामले की शिकायत सुनी और स्कुल हेड से जवाब तलब किया. मौके पर पहुचे अधिकारियो ने पुरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है


घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.