राष्ट्रीय (22/12/2014)
सिरटा रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई
कैथल, सर्दी के मौसम में बेघर व्यक्तियों तथा दूर दराज से आने वाले यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सिरटा रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। रैन बसेरा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सामुदायिक केंद्र के चौकीदार हरिकेश के दूरभाष नंबर 99963-98109 पर तथा उपायुक्त कैंप कार्यालय के दूरभाष नंबरों 01746-224235 तथा 224240 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री के. मकरंद पांडुरंग ने बताया कि मकानों से वंचित गरीब व्यक्ति, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर रात्रि गुजारने वाले यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सिरटा रोड स्थित महर्षि वाल्मिकी सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरा स्थापित किया गया है, जहां पर सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं ताकि खुले में सोने वाले लोगों को सर्दी के मौसम में राहत प्रदान की जा सके। इस रैन बसेरा की जानकारी यात्रियों तथा जन मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य नए बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन पर इस सम्बंध में सूचना प्रदर्शित करते बोर्ड लगवाए गए हैं। |
Copyright @ 2019.