राष्ट्रीय (22/12/2014)
अंत्योदय परिवारों और प्राथमिक परिवारों को मीट्रिकों टन चना दाल वितरित
कैथल, 22 दिसंबर (राजकुमार अग्रवाल) सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गत नवंबर माह के दौरान जिला में सस्ती दर के 488 सरकारी डिपुओं के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 93 मीट्रिक टन लैवी चीनी तथा 415 किलोलीटर मिट्टी का तेल, अंत्योदय परिवारों को 657 मीट्रिक टन गेहूं तथा प्राथमिक परिवारों को 2450 मीट्रिक टन गेहूं, 98 मीट्रिक टन चना दाल वितरित की गई। माह के दौरान 2 डिपूओं को निलंबित तथा 2 डिपूओं को रद्द किया गया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री के.एम.पांडुरंग ने बताया कि जिला में गत माह के दौरान सरकारी सस्ते राशन के कुल 488 डिपू कार्यरत थे। इन डिपुओं के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को कुल 93 मीट्रिक टन लैवी चीनी वितरित की गई, जिसमें से 61 मीट्रिक टन लैवी चीनी ग्रामीण क्षेत्र में तथा 32 मीट्रिक टन लैवी चीनी शहरी क्षेत्र में वितरित की गई। गत माह के दौरान ही कुल 415 किलोलीटर मिट्टी का तेल भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों में वितरित किया गया, जिसमें से 324 किलोलीटर तेल ग्रामीण क्षेत्र में तथा 91 किलोलीटर तेल शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया। उपायुक्त ने बताया कि इसी दौरान जिला में अंत्योदय परिवारों को 657 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया गया, जिसमें से 589 मीट्रिक टन गेहूं ग्रामीण क्षेत्र में तथा 68 मीट्रिक टन गेहूं शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया। इसी प्रकार जिला के प्राथमिक परिवारों को 2450 मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया गया, जिसमें से 1979 मीट्रिक टन गेहूं ग्रामीण क्षेत्र में तथा 471 मीट्रिक टन गेहूं शहरी क्षेत्र में वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 98 मीट्रिक टन चना दाल वितरित की गई, जिसमें से 62 मीट्रिक टन ग्रामीण क्षेत्र में तथा 36 मीट्रिक टन शहरी क्षेत्र में वितरित की गई। |
Copyright @ 2019.