झुंझुनूं, 19 दिसंबर(नि.सं.)। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रात: 11 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम में बेटी बचाओ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बडी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जो अपने निजी वाहनों, बसों एवं जीपों से आएंगे। इनके वाहनों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी रास्तों से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कृषि उपज मंडी एवं जे.बी.शाह कॉलेज के खेल मैदान मण्डावा रोड पर की गई है। उन्होंने बताया कि पिलानी, बुहाना, चिड़ावा एवं बगड तथा मलसीसर की तरफ से आने वाली बसों को अग्रसेन सर्किल, सगीरा सर्किल, डाईट के रास्ते पर डाईवर्ट किया जाएगा। उनके पार्किंग की व्यवस्था जय पब्लिक स्कूल रामनगर में की गई है। उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी एवं गुढ़ा मोड से आने वाली बसों के पार्किग की व्यवस्था केशव विद्या मंदिर इंदिरा नगर में की गई है, जो 3 नम्बर रोड से होकर नगर परिषद् के पास से केशव विद्या मंदिर में आएंगे। उन्होंने बताया कि नवलगढ़, मुकुन्दगढ की तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था शहीद परमवीर पीरू सिंह रामावि में की गई है। मण्डावा की तरफ से आने वाली बसों की पार्किंग की व्यवस्था टैगोर स्कूल के पीछे मैदान में की गई है। उन्होंने बताया कि टैगोर स्कूल से मण्डावा मोड तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं की जा सकेगी। |