राष्ट्रीय (19/12/2014)
284 पेटी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार |
दिनांक 18.12.2014 को समय करीब 17.35 बजे श्री विवेक रंजन राय, प्रभारी निरीक्षक क्राईम ब्रांच जनपद बुलन्दशहर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 01 ट्रक नं0 यू0ए0-05-3026 जिसमें हरियाणा निर्मित शराब भरी है, को लेकर ककोड की तरफ बुलन्दशहर की ओर आने वाले है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्लासिक प्लाजा गेट के पास उक्त ट्रक को रूकने का इशारा किया तो उसमे बैठे 03 अभियुक्त ट्रक को छोडकर भागने का प्रयास करने लगे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 01 अभियुक्त को उक्त ट्रक मय 284 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्त के अन्य दो साथी मौके से फरार होने मे सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तः- 1- चन्दन सिंह विष्ट पुत्र नरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी मल्ला गांव थाना टाकौला बागेश्वर, उत्तराचंल। फरार अभियुक्तगणः- 1- चन्दू उर्फ दर्पणराम पुत्र नामालूम निवासी गोला मुखफीरा, उत्तराचंल। 2- राम उर्फ नेगी पुत्र नामालूम निवासी शीशम बाग हीरा नगर-01, हल्द्वानी नैनीताल, उत्तराचंल। बरामदगी- 1. 01 ट्रक नं0 यू0ए0-05-3026। 2. 284 पेटी इम्पैक्ट एक्स.एक्स.एक्स. रम अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का। 2- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै और मेरे साथी पिछले काफी दिनो से हरियाणा राज्य से कम कीमत पर शराब की तस्करी कर आस-पास के जनपदो में सप्लाई करते है। अभियुक्तगण द्वारा जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखाधडी कर उत्तर प्रदेश में हरियाणा राज्य की निर्मित शराब की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जित करना। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मेें थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-937/2014 धारा 420/472 भादवि व धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। |
Copyright @ 2019.