राष्ट्रीय (19/12/2014)
जिला प्रशासन ने कानुन व्यवस्था को मजबुत बनाने के दिए आश्वासन
हरियाणा, कैथल, जिला प्रशासन द्वारा जिला में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ
सभी विभागों के कार्यालयों में प्रशासनिक स्तर परओ भ्रष्टाचार को पूरी तरह
खत्म करना प्राथमिकताओं में शामिल होगा। इस नई व्यवस्था के तहत आम आदमियों
द्वारा किसी भी समस्या के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र एवं शिकायतों को अब
कोई भी अधिकारी व कर्मचारी ज्यादा समय तक लंबित नहीं रख सकेगा। इन आवेदनों
पर हर कर्मचारी को तय समय-सीमा में समाधान करने के साथ-साथ समाधान न होने
की परिस्थितियों का उल्लेख करना होगा तथा सभी अधिकारी रोजाना अपने-अपने
कार्यालयों में प्रात: 11 से 12 बजे तक जन समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित
रहेंगे तथा उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त के.एम.पांडुरंग ने आज लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में उपायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद प्रिंट एवं इलैक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से प्रथम प्रैसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था में जीरो पैंडंसी को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। कैथल नगर के साथ-साथ सभी नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के साथ-साथ दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान करके आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थान चिन्हित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर में आवारा पशुओं को सडक़ों से रोकने के लिए नगर परिषद को विस्तृत योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में जीव जंतुु कल्याण बोर्ड संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी। उपायुक्त ने सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारियों को स्वच्छता अभियान पर लगातार जोर देने के निर्देश पहले ही दिए हुए हैं तथा एसडीएम कैथल को स्वच्छता अभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे। इस अभियान में गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा। एक
सवाल के जवाब में पांडुरंग ने कहा कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में
सीवरेज व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न कॉलोनियों में पशु
रखने पर पाबंदी होगी। नगर की डेयरियों को शहरी क्षेत्र से बाहर निकाला
जाएगा। इससे नगर में स्वच्छता रखने में मदद मिलेगी। किसानों की खाद की
समस्या पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि गुहला व कलायत उपमंडलों में
अधिकारियों द्वारा लगातार चैकिंग की जा रही है तथा किसानों को खाद वितरण की
व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों की
टीम गोदामों पर अचानक छापा मारकर खाद के वितरण में संभावित धांधली पर अंकुश
लगाएगी। उपायुक्त ने राजौंद में हैपिटाईटस सी बीमारी फैलने के संदर्भ में
कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया और कहा कि नीम-हकीमों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की जाएगी। पुलिस
अधीक्षक कृष्ण मुरारी ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने
के लिए शहरी क्षेत्रों में लड़कियों की शिक्षण संस्थाओं में लगाए गए बाक्स
में डाली गई किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। इन शिकायत
बॉक्स की निगरानी के लिए संस्थाओं द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तुरंत
हटाए जाएंगे, ताकि शिकायतकर्ता की पहचान होने पर परेशान न किया जा सके।
उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए लगाए गए
सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जहां से दिन-रात
इनकी निगरानी की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष का
दुरभाष नंबर 100 लगातार कार्यरत रहेगा। इसके लिए चार लाईनों की व्यवस्था
की गई है। इस
अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार दहिया, एसडीएम आरके सिंह,
नगराधीश रीगन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र कुमार उपस्थित
रहे। |
Copyright @ 2019.